बिना जीत के यूएई से विदा हुई मुंबई इंडियंस की टीम
ताजा आईसीसी रैंकिंग में टीम इंडिया 5वें नंबर पर खिसक गई है. यही नहीं वनडे रैंकिंग में धोनी की सेना नंबर 2 पर बनी हुई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे और टेस्ट दोनों में ही नंबर एक पर पहुंच गई है.1 मई को वार्षिक अपडेट के तहत सबसे बड़ा बदलाव यही हुआ है कि टीम इंडिया तीसरे नंबर से सीधे 5वें नंबर पर खिसकी गई है. इस दौरान टीम ने कुल 10 रेटिंग अंक गंवाए, जिसके कारण उसकी रैंकिंग में इतना बड़ा बदलाव आया है.
2010-11 में भारत की ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ड्रॉ सीरीज को अब उसकी रैंकिंग में नहीं जोड़ा जाएगा. जबकि 2011-2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत और 2012-13 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के भी 50 प्रतिशत अंक ही शामिल किए गए हैं.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क का कहना है कि वनडे और टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक रैंकिंग पाना हमारे लिए गौरव की बात है. क्रिकेट के इन दोनों ही प्रारूपों में नंबर एक का स्थान हासिल करना हर किसी टीम का लक्ष्य होता है. दिसंबर 2008 के बाद यह पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट और वनडे दोनों ही रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गई है. ऑस्ट्रलिया आखिरी बार अगस्त 2009 में टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष पर था.
रिलायंस आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग (1 मई को वार्षिक अपडेट के बाद)
रैंक टीम रेटिंग
1 ऑस्ट्रेलिया 123
2 दक्षिण अफ्रीका 123
3 इंग्लैंड 104
4 पाकिस्तान 103
5 भारत 102
6 न्यूजीलैंड 92
7 श्रीलंका 90
8 वेस्ट इंडीज 76
9 जिम्बाब्वे 40
10 बांग्लादेश 21
रिलायंस आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग (1 मई को वार्षिक अपडेट के बाद)
रैंक टीम रेटिंग
1 ऑस्ट्रेलिया 115
2 भारत 112
3 श्रीलंका 111
4 इंग्लैंड 110
5 दक्षिण अफ्रीका 109
6 पाकिस्तान 100
7 न्यूजीलैंड 98
8 वेस्ट इंडीज 94
9 बांग्लादेश 73
10 जिम्बाब्वे 61
11 आयरलैंड 34
12 अफगानिस्तान 34