तमिलनाडु: ई-पास मांगने पर पूर्व सांसद ने पुलिस को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल Posted by on 29 June 2020 under तमिलनाडु लॉकडाउन के दौरान कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें गाइडलाइंस का उल्लंघन किया गया है। इस क्रम में तमिलनाडु का यह नया मामला जुड़ गया है। चेन्नई: तमिलनाडु के सलेम चेक पोस्ट के करीब ड्यूटी पर तैनात पुलिस का एक जवान पूर्व सांसद के. अर्जुन के गुस्से का शिकार हो गया। दरअसल उसने कोविड-19 लॉकडाउन के दिशानिर्देशों के तहत उनसे ई-पास की मांग की थी। Related Posts कार्यक्रम में हिस्सा लेने गईं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को आना था विशेष विमान से, तभी लागू हो गई आचार संहिता, बीजेपी से गठबंधन के बाद बोले AIADMK के मंत्री- नरेंद्र मोदी हमारे डैडी मद्रास हाईकोर्ट ने महिला को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने के मामले में रिपोर्ट मांगी तमिलनाडु के एक कॉलेज में डिजास्टर ड्रिल के दौरान कैमरे के सामने छात्रा की ‘धक्के से मौत’ रजनीकांत ने कहा- कर्नाटक में हुई लोकतंत्र की जीत, सुप्रीम कोर्ट को दिया धन्यवाद
लॉकडाउन के दौरान कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें गाइडलाइंस का उल्लंघन किया गया है। इस क्रम में तमिलनाडु का यह नया मामला जुड़ गया है। चेन्नई: तमिलनाडु के सलेम चेक पोस्ट के करीब ड्यूटी पर तैनात पुलिस का एक जवान पूर्व सांसद के. अर्जुन के गुस्से का शिकार हो गया। दरअसल उसने कोविड-19 लॉकडाउन के दिशानिर्देशों के तहत उनसे ई-पास की मांग की थी।