ICC की टी-20 रैंकिंग में विराट को नुकसान, राहुल दूसरे स्थान पर तो मॉर्गन और डी कॉक की लंबी छलांग
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खत्म हुई टी-20 सीरीज के बाद आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। नई रैंकिंग में एक बार फिर से टॉप-10 में बदलाव देखने को मिले हैं। भारत के केएल राहुल की रैंकिंग को कोई फर्क नहीं पड़ा है और वे दूसरे स्थान पर बरकरार हैं, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक पायदान नीचे खिसककर दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
सोमवार को जारी हुई रैंकिंग में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन को उनके प्रदर्शन का फायदा मिला है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में मैन ऑफ दी मैच और मैन ऑफ दी सीरीज रहे मॉर्गन ने विराट की जगह पर कब्जा कर लिया है और नौंवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
वहीं दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डी कॉक को बड़ा फायदा मिला है। वे 10 स्थान की छलांग लगाकर 16वीं रैंक पर पहुंच गए हैं।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर जहां पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम बने हुए हैं वहीं गेंदबाजों की टॉप रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं है और अफगानिस्तान के राशिद खान पहले स्थान पर बने हुए हैं।