अलीगढ़: मुनव्वर राणा की बेटी के बयान पर भाजपा सांसद ने कहा- भारत में कुछ भी बोलने की आजादी, दम घुट रहा है तो पाकिस्तान चली जाओ
- मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया शनिवार को एएमयू में छात्रों के धरने में शामिल हुईं थीं
- सुमैया ने विवादास्पद बयान में कहा था- जिस हिंदुस्तान में रहते हैं, वह बहुत भयानक है, यहां घुटन हो रही
अलीगढ़. भाजपा के अलीगढ़ से सांसद सतीश गौतम ने मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया के विवादास्पद बयान पर पलटवार किया है। गौतम ने कहा है कि भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था है। सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है। मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को लगता है कि भारत में उनका दम घुट रहा है तो वह पाकिस्तान चली जाएं। उनके पास वीजा और पासपोर्ट सब है, जाने का रास्ता भी खुला हुआ है। शनिवार को सुमैया ने कहा था कि हम जिस हिंदुस्तान में सांस ले रहे हैं, वो वाकई बहुत भयानक है। यहां घुटन महसूस हो रही है। वह यहां एएमयू के छात्रों के धरना प्रदर्शन में शामिल होने आई थीं।