सरपंच पति ने एक ही मंडप में रचाई पत्नी और साली के साथ शादी
मध्यप्रदेश में सरपंच के पति ने अपनी पत्नी से दोबारा और उसकी बहन के साथ एक ही मंडप में शादी कर ली। मेहगांव जनपद के ग्राम गुदावली में सरपंच पति ने एक ही मंडप के नीचे अपनी पत्नी और साली के साथ सात फेरे लिए। सरपंच ने दोनों पत्नियों को वरमाला भी पहनाई। बताया जा रहा है कि इस शादी में पूरा गांव शामिल हुआ।
सरपंच के पहले से ही बच्चे हैं। ग्राम गुदावली निवासी दिलीप उर्फ दीपू परिहार की पत्नी विनीता ग्राम पंचायत से सरपंच हैं। 11 दिन पहले 26 नवंबर को दीपू ने बड़े ही धूमधाम से पहली पत्नी विनीता और उनकी छोटी बहन रचना के साथ एक ही मंडप के नीचे शादी की।
ग्रामीणों का कहना है कि दीपू परिहार का सिकत्तरपुर निवासी विनीता के साथ 9 साल पहले विवाह हुआ था। दोनों के तीन बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है कि दीपू की पहली पत्नी विनीता बीमार रहती है। इसलिए दीपू ने विनीता की रजामंदी से उसके ही चाचा की बेटी रचना से दूसरी शादी की है। हालांकि हिंदू विवाह अधिनियम के तहत यह अपराध है और इसमें सात साल की सजा हो सकती है।