कांग्रेस विधायक के खिलाफ प्रज्ञा ठाकुर का धरना खत्म, कहा- ऊपरी लेवल से दर्ज कराएंगे एफआईआर
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि गोवर्धन दांगी ने कहा था, ‘हम न केवल उनका (प्रज्ञा ठाकुर) का पुतला फूंकेंगे, बल्कि अगर उन्होंने कभी राजगढ़ में कदम रखा तो उन्हीं को जला देंगे।’ भाजपा सांसद ने कहा कि पुलिस पर कांग्रेस सरकार का दबाव है इसीलिए वह एफआईआर नहीं दर्ज कर रहे हैं।
हालांकि, दांगी ने इस बयान को लेकर भाजपा सांसद से माफी मांग ली थी, लेकिन प्रज्ञा ठाकुर थाने पहुंच गईं और एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। तीन घंटे तक एफआईआर दर्ज न होने के बाद उन्होंने पुलिस थाने के बाहर ही धरना शुरू कर दिया। हालांकि, फिलहाल उन्होंने यह कहते हुए धरना समाप्त कर दिया है कि महिलाओं के सम्मान के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी।
प्रदेश नेतृत्व के आदेश पर ठाकुर ने खत्म किया धरना!
ट्वीट किया, कांग्रेस को जिंदा जलाने का पुराना अनुभव
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि कांग्रेसियों को जिंदा जलाने का पुराना अनुभव है। 1984 मैं सिखों को और नैना साहनी को तंदूर में जलाने तक का। राहुल गांधी ने मुझे आतंकी कहा और उनके विधायक गोवर्धन दांगी मुझे जलाएंगे। मैं आठ दिसंबर को शाम चार बजे मैं उनके मुल्तानपुरा निवास पर आऊंगी।