जयपुर। राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा संथारा पर रोक के बाद राजस्थान में जैन धर्मावलम्बियों ने सोमवार को इसके समर्थन में मौन जुलूस निकाला। मुख्य आयोजन जयपुर में हुआ। यहां करीब एक लाख जैन धर्मावलम्बी संथारा के समर्थन में सड़कों पर उतरे।

काली पट्टी बांधे हाथों में तख्तियां लिए इन लोगों ने मौन जुलूस निकाला। जुलूस जयपुर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ महावीर स्कूल जाकर धर्म सभा में परिवर्तित हो गया। जुलूस में दिगम्बर और श्वेताम्बर दोनों समाजों के लोग शामिल थे।

धर्म बचाओ आंदोलन के तहत सोमवार को जैन धर्मावलम्बियों ने अपनी शिक्षण संस्थाएं और प्रतिष्ठान भी बंद रखे तथा नौकरी करने वालों ने सामूहिक अवकाश लिया।