उज्जैन। महाकाल की नगरी में बारिश सुबह से जारी है। क्षिप्रा का जलस्तर बढ़ रहा है। जिसकी वजह से लोग खुद को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं। यहां अब तक बारिश के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं। जुलाई माह में तीन दिनों की बारिश से 740 मिमी 29.6 इंच वर्षा दर्ज की गई है जो कि अब तक के रिकॉर्ड में सबसे अधिक है।

जगह-जगह पानी
होशंगाबाद में बारिश का कहर से नर्मदा नदी भी लबालब भर गई है। तटों की ओर लोगों को जाने से रोका गया है। लगातार हो रही बारिश की वजह से कॉलोनियां में जगह-जगह पानी भर गया है। प्रशासन की ओर से इन्हें सुविधाएं मुहैया कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
पिछले चौबीस घंटे में हुई भारी वर्षा से उज्जैन शहर पूरी तरह तरबतर हुआ। शहर के अधिकांश रहवासी इलाकों में पानी ने नागरिकों को आफत कर दी। स्थिति से निपटने के लिये जिला प्रशासन के समस्त आला अधिकारी अलसुबह से ही सक्रिय हो गये। कंट्रोल रूम स्थित अवन्तिका सभागृह में कलेक्टर कवीन्द्र कियावत ने बैठक लेकर सभी अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिये। शहर के निचले इलाकों में अत्यधिक पानी भरने की सूचना मिलते ही कलेक्टर ने उस क्षेत्र के नजदीक शासकीय स्कूलों व सामाजिक भवनों में राहत शिविर बनाने के निर्देश दिये।

आज स्कूल बन्द रहेंगे
बारिश से बिगड़े हालात को देखते ही होशंगाबाद व उज्जैन कलेक्टर ने आज स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। नगर के सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों को 20 जुलाई को बन्द करने के निर्देश दिये हैं। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये हैं कि नगर के सभी विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य बन्द रहे, परन्तु शिक्षक उपलब्ध रहें, भवन खुले रहें, जिससे वहां राहत शिविर बनाने की व्यवस्था में व्यवधान न आये।

नदी-नाले उफान पर
घटना-दुर्घटना को रोकने के लिए लबालब भरी नर्मदा नदी की ओर जाने से प्रशासन ने रोक लगा दी है। सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है, ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके। वहीं लोगों को भी सावधानी बरतने और उफानाते नदी-नालों से दूर रहने के संकेत दिए गए हैं।
उतराने लगी गृहस्थी
बताया जा रहा है कि अब तक होने वाली बारिश की वजह से लोगों के घरों में पानी भर गया है, जिसकी वजह से गृहस्थी का सामान पानी में उतराने लगा है। यहां कल रात 10 बजे से लगातार बारिश हो रही है। 5 घंटे में यहां 10 इंच बारिश हो चुकी है। हरदा, होशंगाबाद, भोपाल, सीहोर, रायसेन, रांची सहित आसपास के इलाकों में जगह-जगह पानी भरा हुआ देखा जा सकता है।
कहां कैसे हालात
– सीहोर: 48 घंटे में सात इंच से अधिक बारिश
– सीवन नदी के चद्दर पुल से भी पानी बह निकला
– ब्यावरा में बना तालाब ढहा। खेतों की फसलें जलमग्न
– सारंगपुर में नाले में बहने से युवक की मौत
– दूधी नदी उफान पर रहने से एनएच-3 भी बंद
– रायसेन: बेतवा और कोड़ी नदी उफान पर, रायसेन में विदिशा-सांची मार्ग का संपर्क कटा
– विदिशा : शमशाबाद में संजयसागर बांध के गेट खुलने से बाह नदी उफान पर
– सिरोंज-भोपाल मार्ग, शमशाबाद-विदिशा मार्ग बंद
– बेतवा नदी पुल से छह फीट ऊपर बह रही है
– विदिशा का रायसेन, बासौदा, सिरोंज, लटेरी, नटेरन, अशोकनगर, बैरसिया, गढ़ी से सड़क संपर्क टूटा
नदी-नाले उफान पर
घटना-दुर्घटना को रोकने के लिए लबालब भरी नर्मदा नदी की ओर जाने से प्रशासन ने रोक लगा दी है। सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है, ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके। वहीं लोगों को भी सावधानी बरतने और उफानाते नदी-नालों से दूर रहने के संकेत दिए गए हैं।
उतराने लगी गृहस्थी
बताया जा रहा है कि अब तक होने वाली बारिश की वजह से लोगों के घरों में पानी भर गया है, जिसकी वजह से गृहस्थी का सामान पानी में उतराने लगा है। यहां कल रात 10 बजे से लगातार बारिश हो रही है। 5 घंटे में यहां 10 इंच बारिश हो चुकी है। हरदा, होशंगाबाद, भोपाल, सीहोर, रायसेन, रांची सहित आसपास के इलाकों में जगह-जगह पानी भरा हुआ देखा जा सकता है।

– See more at: http://www.patrika.com/news/ujjain/ujjain-heavy-rain-an-overflow-the-holy-river-narmada-and-kshipra-1071306/#sthash.ONkvKugM.dpuf

नदी-नाले उफान पर
घटना-दुर्घटना को रोकने के लिए लबालब भरी नर्मदा नदी की ओर जाने से प्रशासन ने रोक लगा दी है। सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है, ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके। वहीं लोगों को भी सावधानी बरतने और उफानाते नदी-नालों से दूर रहने के संकेत दिए गए हैं।
उतराने लगी गृहस्थी
बताया जा रहा है कि अब तक होने वाली बारिश की वजह से लोगों के घरों में पानी भर गया है, जिसकी वजह से गृहस्थी का सामान पानी में उतराने लगा है। यहां कल रात 10 बजे से लगातार बारिश हो रही है। 5 घंटे में यहां 10 इंच बारिश हो चुकी है। हरदा, होशंगाबाद, भोपाल, सीहोर, रायसेन, रांची सहित आसपास के इलाकों में जगह-जगह पानी भरा हुआ देखा जा सकता है।

– See more at: http://www.patrika.com/news/ujjain/ujjain-heavy-rain-an-overflow-the-holy-river-narmada-and-kshipra-1071306/#sthash.ONkvKugM.dpuf

नदी-नाले उफान पर
घटना-दुर्घटना को रोकने के लिए लबालब भरी नर्मदा नदी की ओर जाने से प्रशासन ने रोक लगा दी है। सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है, ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके। वहीं लोगों को भी सावधानी बरतने और उफानाते नदी-नालों से दूर रहने के संकेत दिए गए हैं।
उतराने लगी गृहस्थी
बताया जा रहा है कि अब तक होने वाली बारिश की वजह से लोगों के घरों में पानी भर गया है, जिसकी वजह से गृहस्थी का सामान पानी में उतराने लगा है। यहां कल रात 10 बजे से लगातार बारिश हो रही है। 5 घंटे में यहां 10 इंच बारिश हो चुकी है। हरदा, होशंगाबाद, भोपाल, सीहोर, रायसेन, रांची सहित आसपास के इलाकों में जगह-जगह पानी भरा हुआ देखा जा सकता है।

– See more at: http://www.patrika.com/news/ujjain/ujjain-heavy-rain-an-overflow-the-holy-river-narmada-and-kshipra-1071306/#sthash.ONkvKugM.dpuf

आज स्कूल बन्द रहेंगे
बारिश से बिगड़े हालात को देखते ही होशंगाबाद व उज्जैन कलेक्टर ने आज स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। नगर के सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों को 20 जुलाई को बन्द करने के निर्देश दिये हैं। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये हैं कि नगर के सभी विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य बन्द रहे, परन्तु शिक्षक उपलब्ध रहें, भवन खुले रहें, जिससे वहां राहत शिविर बनाने की व्यवस्था में व्यवधान न आये।

– See more at: http://www.patrika.com/news/ujjain/ujjain-heavy-rain-an-overflow-the-holy-river-narmada-and-kshipra-1071306/#sthash.ONkvKugM.dpuf

आज स्कूल बन्द रहेंगे
बारिश से बिगड़े हालात को देखते ही होशंगाबाद व उज्जैन कलेक्टर ने आज स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। नगर के सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों को 20 जुलाई को बन्द करने के निर्देश दिये हैं। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये हैं कि नगर के सभी विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य बन्द रहे, परन्तु शिक्षक उपलब्ध रहें, भवन खुले रहें, जिससे वहां राहत शिविर बनाने की व्यवस्था में व्यवधान न आये।

– See more at: http://www.patrika.com/news/ujjain/ujjain-heavy-rain-an-overflow-the-holy-river-narmada-and-kshipra-1071306/#sthash.ONkvKugM.dpuf

जगह-जगह पानी
होशंगाबाद में बारिश का कहर से नर्मदा नदी भी लबालब भर गई है। तटों की ओर लोगों को जाने से रोका गया है। लगातार हो रही बारिश की वजह से कॉलोनियां में जगह-जगह पानी भर गया है। प्रशासन की ओर से इन्हें सुविधाएं मुहैया कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

– See more at: http://www.patrika.com/news/ujjain/ujjain-heavy-rain-an-overflow-the-holy-river-narmada-and-kshipra-1071306/#sthash.ONkvKugM.dpuf