इस गर्मी IRCTC का ये खास ऑफर: शिमला-मनाली घूमने जाने का 

गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए पहाड़ी इलाकों से ज्यादा अच्छा विकल्प कोई हो ही नहीं सकता। यदि आप अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी से परेशान हो गए है और आराम से सफर करना चाहते है तो भारतीय रेलवे आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है। आईआरसीटीसी  (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) यात्रियों को मनाली और शिमला के लिए खास पैकेज दे रहा है। 

9 दिन और 8 रातों के लिए आप मनाली और शिमला की सैर महज 29,710 में कर सकते है। ये  कीमतें सिर्फ एक व्यक्ति के लिए है। यात्रा पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेन से ही होगी।

11 मई पुणे (महाराष्ट्र) से ये यात्रा 12 बजे शुरू होगी।

IRCTC  के बाकी बोर्डिंग स्टेशन कल्याण, वसई रोड, सूरत और वडोदरा है। यानी की मलानी जाने वाले यात्री सूरत, वसई, वडोदरा से भी सफर कर सकते है। 

 सभी श्रेणियों में किमतें अलग-अलग रखी गई है। IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation)  के

टैरिफ टूर पैकेज: ट्रिपल शेयरिंग के आधार पर 23,950 से शुरू है।

डबल शेयरिंग के लिए ये किमते 24,890 है और

सिंगल पर्सन के लिए किमतें 29,710 रुपये है

इन किमतों में जीएसटी को भी शामिल किया गया है।  शिमला और मनाली के लिए दिए जा रहे इस पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच, और डिनर भी शामिल है जबकि ट्रेन में AC, 2 AC and 3 AC की टिकट मिलेगी। इस पैकेज में आपको AC होटल में ठहरने की सुविधा दी जाएगी। 

क्लास

एक व्यक्ति के लिए कीमत डबल शेयरिंग ट्रपल शेयरिंग बच्चे (बेड सर्विस के साथ)  बच्चे (बिना बेड सर्विस के साथ)
1 AC 38,350 33,490 32,520 30,100 27700
2 AC 32,290 27,450 26,490 24,050 21650
3AC  29,710 24,890 23,950 21,500 19100

इस पैकेज में बच्चों के लिए भी खास सुविधाएं दी जाएंगी। IRCTC की वेबसाइट के मुताबिक जिन बच्चों के लिए बेड नहीं चाहिए उनके लिए 19,100 रुपए किमतें है और बेड की सुविधा के लिए 21,500 रुपये का भुगतान करना होगा।