सुबह साथ दौड़ लगाने वाले युवक-युवती के बीच हुआ प्यार
मंगलवार की सुबह भी अंकित और शालू दौड़ लगाने गए थे, लेकिन वे नहीं लौटे. लड़की के घर न लौटने पर उसके परिजन युवक के घर गए और आरोप लगाया कि उनका लड़का लड़की को भगा ले गया. लड़की के घर वालों ने इस बात की शिकायत दादरी थाने में भी की. हालांकि अंकित के परिजनों ने उन्हें भरोसा दिया था कि कुछ भी गलत नहीं होगा. वे अपने लड़के को समझा देंगे.
अंकित के परिजन मंगलवार की पूरी रात उसे ढूंढते रहे, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली. बुधवार की सुबह मायचा गांव के लोग सुबह टहलने निकले, तो रेलवे ट्रैक पर दो कटी हुई लाशें देख वे हैरान रह गए. उन लोगों ने इस बात की सूचना गांव में दी. देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. अंकित के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. वहां पर अंकित के साथ ही शालू का भी शव पड़ा था. ट्रेन से कटने की वजह से शव क्षत-विक्षत हो गया था. शव देखकर लड़के के परिजन भड़क गए और अजयबपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि लड़की के परिवार वालों ने ही दोनों की हत्या की है.