होलिका दहन में इन बातों का ध्यान रखें-
होलिका दहन में इन बातों का ध्यान रखें-
– सही मुहूर्त पर होलिका दहन करें.- होलिका दहन पूर्णिमा के अंतिम भाग में यानी भद्रा रहित काल में होगा.
– होलिका दहन का मुहूर्त- 20 मार्च बुधवार रात 9:05 से 11:31 के बीच होगा, क्योंकि यह समय भद्रा रहित होगा. इसलिए शाम को होलिका दहन का समय रखा गया है.
– होलिका दहन स्थान पर पहले गंगाजल से शुद्ध करें.
– होलिका डंडा बीच में रखें. चारों तरफ सूखे उपले, सूखी लकड़ी, सूखी घास रखें. तब अग्नि जलाएं और होलिका दहन करें.
धन-दौलत और बच्चों को नजर दोष और बुरी आदतों से बचाने के उपाय-
– होलिका दहन में नारियल गोला, सुपारी और सिक्के डालें.
– सुपारी उनके बुरी आदतों और बुरे विचारों पर रोक लगाएगा.
– इस तरह से बच्चों की बुराई होलिका दहन की अग्नि में जलकर भस्म हो जाएगी.
– बच्चे सुखी होकर पढ़ेंगे, लिखेंगे और बहुत धन कमाएंगे.
होलिका दहन स्थल पर पूजा करें-
– होलिका दहन से पहले पूजा करें.- पूजा में दीपक, धूप, एक माला, गन्ना, चावल, काले तिल, कच्चा सूत, पानी का लोटा, पापड़ चढ़ाएं.
– पूजा में हनुमान जी और शीतला माता को प्रणाम करें.
– होलिका दहन में चावल, आम और नीम की लकड़ी चने की झाड़, पापड़ और गेंहू की बालियां डालें और होलिका दहन की अगली सुबह यानी होली वाले दिन होलिका दहन के स्थान पर एक लोटा ठंडा पानी डालें.