फॉग महोत्सव की तैयारियां जोरों पर
मन्दसौर। सामाजिक समरसता मंच मंदसौर द्वारा फॉग महोत्सव आगामी 25 मार्च को रंग
पंचमी के पावन पर्व पर फ़ाग यात्रा (गैर) निकालकर मनाया जा रहा है इस कार्यक्रम
को लेकर तैयारियां जोर शोर से प्रारंभ हो चुकी है इसी तारतम्य में सभी समाज
प्रमुखों के साथ एक बड़ी बैठक आगामी रविवार दिनांक 17 मार्च को पद्मावती
रिसोर्ट गीता भवन पर रखी गई है इस कार्यक्रम में सभी समाज प्रमुखों की ससम्मान
उपस्थिति हेतु प्रवेशिका वितरित की जा रही है । प्रवेशिका के माध्यम से
उपस्थित समाज प्रमुखों के समक्ष फाग महोत्सव को कैसे भव्य रूप से मनाया जाए
इसकी योजना को अंतिम रूप दिया जावेगा। सामाजिक समरसता मंदसौर के जिला संयोजक
जितेंद्र गेहलोद ने बताया कि फॉग महोत्सव हमारा पारंपरिक पर्व है सामाजिक
समरसता के प्रतीक होलिकोत्सव पर्व के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां चल रही है
जिसके अंतर्गत 17 मार्च को होने वाली बड़ी बैठक के लिए सभी समाज प्रमुखो से
मिलकर प्रवेशिका के माध्यम से उन्हें आमंत्रित किया जा रहा है ।सामाजिक समरसता
मंच सभी समाज एवं उनके प्रमुखो से आग्रह करता है कि इस बैठक में अधिक से अधिक
संख्या में पधारे एवं पारंपरिक पर्व फाग महोत्सव को कैसे भव्यता प्रदान की जाए
इसमें सहयोग प्रदान करें । इस बार फॉग महोत्सव केसरिया रंग व गुलाल से खेली
जाए ऐसा हमारा प्रयास रहेगा !