पांचवीं कक्षा के बच्चों को दी जाती है परीक्षा में नकल करने की ट्रेनिंग
सरकार ने भले ही शिक्षा का अधिकार कानून के तहत पांचवी के बच्चों को फेल न करने का प्रावधान लागू कर रखा है, लेकिन इसके बाद भी गुना के शासकीय प्राथमिक विद्यालय गुढ़ा में पांचवी के बच्चों को परीक्षा में नकल करना सिखाया जा रहा है।
बुधवार को पांचवी के हिंदी के पेपर के दौरान यहां जायजा लिया, तो यही स्थिति पाई। बच्चे अपने सामने किताब रखकर नकल कर रहे थे। शिक्षक उन्हें रोकने की बजाय किताब में से उत्तर देखकर उसे कॉपी में लिखने की समझाइश दे रहे थे। पूछताछ करने पर वे बगलें झांकने लगे।