प्रियंका-निक के बाद छोटे भाई सिद्धार्थ की शादी का नंबर
मुंबई। अभी प्रियंका चोपड़ा की अपनी शादी के क़िस्से ख़त्म नहीं हुए कि उनके परिवार में एक और ख़ुशी ने दस्तक दी है। प्रियंका के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा भी अब दूल्हा बनने वाले हैं। फिलहाल रोका सेरेमनी हुई है, जिसकी तस्वीरें प्रियंका ने सोशल मीडिया में साझा की हैं।
बुधवार को दिल्ली के होटल ताज पैलेस में सिद्धार्थ और इशिता कुमार की रोका सेरेमनी हुई, जिसमें दोनों परिवार के लोग शामिल हुए। इस पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए निक जोनस भी प्रियंका के साथ अमेरिका से आये हैं। प्रियंका ने सिद्धार्थ और इशिता की तस्वीरें पोस्ट करके लिखा है- मुझे अपने छोटे भाई पर गर्व है। इशिता परिवार में आपका स्वागत है। तुम लोग साथ में कितने ख़ूबसूरत दिखते हो। तुम दोनों के अच्छे भविष्य की मैं कामना करती हूं। हैप्पी रोका।