मारपीट के आरोप में आप नेताओं की गिरफ्तारी संभव
भाजपा ने कार्यालय के बाहर हंगामा और मारपीट करने के आरोप में दिल्ली के संसद मार्ग थाने में आम आदमी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। आप के नेताओं व कार्यकर्ताओं पर दंगा भड़काने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सरकारी काम में बाधा डालने जैसे आरोपों में एफआइआर दर्ज की गई है। भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन में आप के आशुतोष और शाजिया इल्मी शामिल थे। इन दोनों की गिरफ्तारी किसी समय हो सकती है।
उधर, जवाब में आम आदमी पार्टी ने भी कार्यकर्ताओं के साथ हुई मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण के मुताबिक उन्होंने कुछ पुलिस अफसरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। प्रशांत भूषण का कहना है कि भाजपा ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठी एफआइआर दर्ज कराई है।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी केप्रमुख अरविंद केजरीवाल चार दिन के गुजरात दौरे पर हैं। लेकिन पहले ही दिन गुजरात पुलिस ने उन पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उन्हें थोड़ी देर के लिए रोक लिया। अपने नेता को गुजरात में रोके जाने से नाराज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी भाजपा कार्यालयों पर निकाली।