Ind vs Aus: रोहित शर्मा ने मेलबर्न में जड़ा अर्धशतक

Ind vs Aus: रोहित शर्मा ने मेलबर्न में जड़ा अर्धशतक, जानिए इस पारी की सबसे खास बात

Ind vs Aus: मेलबर्न टेस्ट में रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ दिया। टेस्ट क्रिकेट में रोहित का ये 10वां अर्धशतक रहा।

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट में रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ दिया। टेस्ट क्रिकेट में रोहित का ये 10वां अर्धशतक रहा, वहीं ऑस्ट्रेलिया में ये उनकी दूसरी फिफ्टी रही, लेकिन उनकी इस पारी की सबसे खास बात ये रही कि मेलबर्न में ये उनका पहला पचासा रहा। रोहित शर्मा इस पारी में 63 रन बनाकर नाबाद रहे, क्योंकि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भारत की पहली पारी 443 रन के स्कोर पर घोषित कर दी।

रोहित ने ऐसे जड़ा अर्धशतक 

अपने टेस्ट करियर का 10वां अर्धशतक बनाने के लिए रोहित ने 97 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ चार चौके लगाए। रोहित ने अपना धैर्य और संयम के साथ खेलते हुए ये पचास रन पूरे किए। इस पारी में रोहित ने रहाणे के साथ मिलकर 62 रन की साझेदारी की। रहाणे के आउट होने के बाद उन्होंने पंत के साथ मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाते हुए 76 रन की पार्टनरशिप की। रोहित ने इससे पहले 2015 में सिडनी टेस्ट में अर्धशतक जड़ा था और वो कंगारुओं की धरती पर उनकी पहली फिफ्टी थी।