शिवराज कैबिनेट का विस्तार, खरगोन विधायक सहित तीन ने ली मंत्री पद की शपथ
भोपाल । लंबे इंतजार के बाद शनिवार सुबह शिवराज कैबिनेट का विस्तार किया गया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सुबह साढ़े नौ बजे राजभवन में तीन नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगी। माना जा रहा है कि कोलारस और मुंगावली उपचुनाव को देखते हुए जातिगत समीकरण साधने के लिए कैबिनेट में ये बड़ा बदलाव किया जा रहा है। नारायण सिंह, बालकृष्ण और जालम सिंह मध्यप्रदेश कैबिनेट में शामिल हो गए। राजभवन में मंत्रीपद की शपथ लेने के बाद वे राज्य कैबिनेट में शामिल हो गए।
सामान्य वर्ग से किसी को मौका नहीं
मुख्यसचिव से जवाब मांगा
इधर, कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और सांसद विवेक तनखा द्वारा की गई शिकायत के बाद केंद्रीय चुनाव आयोग ने मुख्यसचिव बीपी सिंह को पत्र लिखकर जवाब मांगा है। जवाब आने के बाद चुनाव आयोग इस बारे में अपना फैसला सुनाएगा।