धोनी की धमाकेदार बैटिंग और वी. सुंदर की गेंदबाज़ी की बदौलत राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया.
मंगलवार को आईपीएल-10 का पहला क्वालिफायर मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाएंट और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. स्लॉग ओवर्स में धोनी की धमाकेदार बैटिंग और वी. सुंदर की गेंदबाज़ी की बदौलत राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हरा दिया.
पुणे ने अपनी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. टीम की तरफ से स्लॉग ओवर में महेंद्र सिंह धोनी के सिर्फ 26 बॉल में तूफानी 40 रन बनाए. धोनी ने 5 छक्के लगाए.
वहीं मुंबई इंडियन्स के 4 विकेट जल्दी गिर गए जिसके बाद हार्दिक पंड्या ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए, लकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके. टीम के गिरते मनोबल को पार्थिव पटेल ने संभाला और पचास रन पूरे किए. वह लगातार रन बनाते रहे, लेकिन वे 52 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए.