चाय पीने के बाद लापता हो गए धरमपुरी विधायक कालूसिंह ठाकुर
धार/इंदौर. मध्यप्रदेश में धरमपुरी विधायक कालूसिंह ठाकुर बुधवार सुबह से अचानक लापता हो गए। विधायक ठाकुर को उनके परिजन ने बुधवार सुबह चाय देते वक्त आखिरी बार देखा था। ठाकुर मप्र के विवादित और चर्चित विधायक रहे हैं। एक तरफ तो वह कई जगह मारपीट कर चुके हैं तो दूसरी तरफ उन्हें विधानसभा में सबसे ज्यादा प्रश्न पूछने पर सम्मानित भी किया गया है।कैसे गायब हो गए विधायक…
उनका मोबाइल नंबर 9406603043 भी बंद आ रहा है। विधायक के सारे वाहन भी घर पर ही हैं।हमेशा उनके साथ रहने वाला गनमैन प्रहलाद पंवार भी मांडू में ही है। उसके ड्यूटी पर पहुंचने से पहले से ही विधायक गायब हैं।सूचना मिलते ही एसपी राजेश हिंगणकर समेत एसडीओपी, टीआई व तमाम पुलिस अधिकारी मांडू स्थित उनके निवास पर पहुंचे।पुलिस मोबाइल स्वीच ऑफ होने से पूर्व की गई बातचीत के आधार पर छानबीन कर रही है।शाम को मांडू थाने पर गनमैन पंवार की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की