ग्वालियर में कैटवॉक करती ऐसी नजर आईं मॉडल्स
ग्वालियर. 4 राउंड, 46 ब्रांड्स और उनको रैंप से प्रदर्शित करते शहर के 16 मॉडल्स। म्यूजिक बीट्स पर हर मॉडल ने अलग- अलग स्टेप में रैंप पर वॉक कर देखने वालों को इंप्रेस किया। मौका था चेंबर ऑफ कॉमर्स में गुरुवार को फैशन शो का।इसमें शहर के मॉडल्स ने रैंप पर वॉक की, जिसमें हर राउंड में अलग ड्रेस को वीयर कर डिस्प्ले किया।पहले राउंड में गर्ल्स मॉडल्स ने केजुअल शर्ट को नॉट के साथ वीयर करना था।साथ ही दूसरे राउंड में जींस को वीयर करके रैंप पर वॉक की।वहीं तीसरे राउंड गर्ल्स ने जींस- टी शर्ट के साथ वॉक की।