भोपाल। प्रथम चरण में पहले चरण के मतदान वाले 135 नगरीय निकाय की मतगणना सुबह 9 बजे आरंभ हुई। ताजा जानकारी के अनुसार 9 नगर पालिक निगम में से 7 में से अध्‍यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवार विजयी हुए हैं जबकि बाकी में भी पार्टी प्रत्‍याशी बढ़त बनाए हुए हैं।।9 नगर पालिक निगम के साथ 26 नगरपालिका परिषद और 100 नगर परिषद में मतगणना चल रही है। प्रथम चरण के मतदान में मेयर के 60, अध्यक्ष के 603 और पार्षद के 9662 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में थे। नगरपालिक निगम ग्वालियर, सागर, सतना, रीवा, सिंगरौली, खण्डवा, बुरहानपुर, रतलाम और देवास की मतगणना की जा रही है। बुरहानपुर में शुरूआती दौर में कांग्रेस उम्‍मीदवार आगे था जबकि बाद में भाजपा प्रत्‍याशी ने बढ़त बना ली। रतलाम में भाजपा की सुनीता यार्दे अध्‍यक्ष पद का चुनाव जीत गई । देवास में भाजपा के सुभाष शर्मा, खंडवा में सुभाष कोठारी, रीवा में ममता गुप्‍ता और सिंगरौली में प्रेमवती खैरवार विजयी हुई हैं। बुरहानपुर में बाद में भाजपा के अनिल भोंसले विजयी रहे। उन्‍होंने कांग्रेस के इस्‍माइल अंसारी को पांच हजार से अधिक वोटों से हराया। सतना नगर निगम में भाजपा की ममता पांडे अध्‍यक्ष पद के लिए विजयी हुई। खंडवा में सुभाष कोठारी ने कांग्रेस के अजय ओझा को 3 हजार से अधिक मतों से हराया।