petrol diesel prices hike on friday know the new rates

सार

  • शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में तेजी आई है।
  • डीजल का दाम 84 दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।
  • पेट्रोल औसतन छह पैसे और डीजल औसतन 16 पैसे महंगा हुआ है।

विस्तार

शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में तेजी आई है। इसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा क्योंकि उन्हें एक लीटर पेट्रोल के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है। पेट्रोल के साथ-साथ डीजल के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है।

इतना बढ़ा पेट्रोल व डीजल का दाम

शुक्रवार को देश के प्रमुख महानगरों में यानी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल का दाम औसतन छह पैसे बढ़ा है। वहीं डीजल के दाम में औसतन 16 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। इस बढ़ोतरी के बाद डीजल का दाम 84 दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।

इतना हुआ एक लीटर पेट्रोल का दाम

शहर पेट्रोल की कीमत (27 दिसंबर 2019) पेट्रोल की कीमत (26 दिसंबर 2019)
नई दिल्ली 74.74 रुपये 74.68 रुपये
कोलकाता 77.40 रुपये 77.34 रुपये
मुंबई 80.40 रुपये 80.34 रुपये
चेन्नई 77.70 रुपये 77.64 रुपये
गुड़गांव 74.29 रुपये 74.24 रुपये
नोएडा 75.93 रुपये 76.11 रुपये
चंडीगढ़ 70.67 रुपये 70.62 रुपये
लखनऊ 75.96 रुपये 75.80 रुपये
आगरा 75.99 रुपये 75.86 रुपये
अलीगढ़ 75.98 रुपये 76 रुपये
इलाहाबाद 76.29 रुपये 76.31 रुपये
गाजियाबाद 75.79 रुपये 75.92 रुपये
वाराणसी 76.34 रुपये 76.47 रुपये
भोपाल 83.26 रुपये 82.86 रुपये
इंदौर 83.24 रुपये 83.08 रुपये
बीकानेर 80.79 रुपये 80.77 रुपये
जयपुर 78.93 रुपये 78.30 रुपये
जैसलमेर  79.61 रुपये 80.20 रुपये

इतना हुआ एक लीटर डीजल का दाम

शहर डीजल की कीमत (27 दिसंबर 2019) डीजल की कीमत (26 दिसंबर 2019)
नई दिल्ली 67.24 रुपये 67.09 रुपये
कोलकाता 69.66 रुपये 69.50 रुपये
मुंबई 70.55 रुपये 70.39 रुपये
चेन्नई 71.09 रुपये 70.93 रुपये
गुड़गांव 66.38 रुपये 66.25 रुपये
नोएडा 67.37 रुपये 67.49 रुपये
चंडीगढ़ 64.05 रुपये 63.91 रुपये
लखनऊ 67.43 रुपये 67.15 रुपये
आगरा 67.44 रुपये 67.33 रुपये
अलीगढ़ 67.41 रुपये 67.33 रुपये
इलाहाबाद 67.82  रुपये 67.75 रुपये
गाजियाबाद 67.21 रुपये 67.26 रुपये
वाराणसी 67.87 रुपये 67.93 रुपये
भोपाल 73.80  रुपये 73.33 रुपये
इंदौर 73.81 रुपये 73.56 रुपये
बीकानेर 74.35 रुपये 74.23 रुपये
जयपुर 72.62  रुपये 71.93 रुपये
जैसलमेर  73.26 रुपये 73.71 रुपये

कच्चा तेल तीन महीने के उच्चतम स्तर पर

अमेरिका में कच्चे तेल की इन्वेंट्री में कमी की खबरों के बीच कच्चा तेल 67 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया, जो तीन महीने का उच्चतम स्तर है। माना जा रहा है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार विवाद शांत होने व ओपेक की अगुवाई में आपूर्ति में कमी के प्रयासों से तेल की कीमतों को समर्थन मिला है। एक तेल उद्योग समूह अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट ने कहा कि यूएस क्रूड स्टॉक पिछले हफ्ते 79 लाख बैरल तक घट गया था, जो विश्लेषकों के अनुमान से कहीं ज्यादा गिरावट है।

प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत

बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बादल इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है