फैन की दीवनगी का युवराज को मिला फायदा
आईपीएल-8 के सबसे महंगे खिलाड़ी और टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर को यूसी ब्राउजर का ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया है। युवराज को ये फायदा उनकी एक फैन ने ही दिलावाया है। बता दें कि कुछ दिन पहले युवराज अपनी जिस फैन हुमा अंजुम से मिले थे, वो इसी कंपनी में काम करती हैं। यूसी बेव इंडिया के प्रबंधन निदेशक यी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि युवराज एक बेहतरीन खिलाड़ी है और हम खेल के प्रति उनके समर्पण और जुनून से प्रेरणा लेते है। उन्होंने हमें कई जीत दिलाई हैं। वो अपने प्रदर्शन में ताकत और गति का सही तालमेल करते है। यो सभी विशेषताएं हमारे ब्राउजर में भी मौजूद है। हमें विश्वास है कि युवराज सिंह के हमारे साथ जुड़ने से हमारे प्रोडक्ट को और लोकप्रियता मिलेगी।
लॉन्च किया नया वर्जन
कंपनी ने युवराज सिंह के साथ मिलकर अपना नया वर्जन भी लॉन्च किया है। इसे यूसी ब्राउजर युवी संस्करण नाम दिया गया है। युवराज यूसी ब्राउसर और इससे संबंधित ऐप्स के यूजर हैं। अब जल्द ही कंपनी स क्रिकेटर पर बेस्ड वॉलपेपर भी निकालेगी। वहीं, इस नए कॉन्ट्रैक्ट के बाद युवराज सिंह ने कहा कि मुझे यूसी ब्राउजर से जुड़कर खुशी हो रही है। इसमें वो सब कुछ है जो मुझे अपने मोबाइल पर ब्राउजिंग के वक्त चाहिए होता है।
हुमा अंजुम के कारण बने एंबेसेडर
हुआ कुछ यूं कि हुमा अंजुम यूसी ब्राउजर में प्रोडक्ट मैनेजर हैं और युवी की बहुत बड़ी फैन हैं। उन्होंने कंपनी के इम्प्लॉइ एक्सेस से यूसी ब्राउजर के क्रिकेट पेज पर क्विज अपलोड किया। इसमें उन्होंने क्विज डाला, ‘युवराज सिंह की लेटेस्ट गर्लफ्रेंड कौन है?’ आप विश्वास नहीं करेंगे कि एक फैन क्या-क्या कर सकता है। हुमा ने उत्तर के जो तीन ऑप्शन दिए, उसमें खुद का नाम भी रखा। पहला आलिया, दूसरा श्रद्धा कपूर और तीसरा हुमा अंजुम। यही नहीं, हुमा ने खुद के नाम को ही सही ऑप्शन बताया। क्विज में हिस्सा लेने वाला कोई भी नाम चुनता, सही आंसर हुमा अंजुम ही आता।
ये कहा था वीडियो में
हाय! युवराज मैं आपकी बड़ी फैन हूं। इतनी बड़ी फैन हूं कि आपका नाम अपनी कंपनी की ब्राउजर पर डाल दिया। मैं इसके लिए माफी चाहूंगी। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था, लेकिन मैं क्या करूं। मेरे पास आपसे बात करने का कोई तरीका ही नहीं था। मैं आपको तब से फॉलो कर रही हूं, जब आप अंडर-19 टीम के कप्तान थे। मैं आपसे सिर्फ यह कहना चाहती हूं कि आप बहुत महान स्पोर्ट्स स्टार हो। हार-जीत तो लगी रहती है। मुझे विश्वास है हम एक दिन मिल सकेंगे। इसके बाद युवराज ने इस फैन को निराश नहीं किया और हुमा से मुलाकात भी की।
हाय! युवराज मैं आपकी बड़ी फैन हूं। इतनी बड़ी फैन हूं कि आपका नाम अपनी कंपनी की ब्राउजर पर डाल दिया। मैं इसके लिए माफी चाहूंगी। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था, लेकिन मैं क्या करूं। मेरे पास आपसे बात करने का कोई तरीका ही नहीं था। मैं आपको तब से फॉलो कर रही हूं, जब आप अंडर-19 टीम के कप्तान थे। मैं आपसे सिर्फ यह कहना चाहती हूं कि आप बहुत महान स्पोर्ट्स स्टार हो। हार-जीत तो लगी रहती है। मुझे विश्वास है हम एक दिन मिल सकेंगे। इसके बाद युवराज ने इस फैन को निराश नहीं किया और हुमा से मुलाकात भी की।
यूसी ब्राउजर ने मांगी थी माफी
खुद के कर्मचारी की इस हरकत पर यूसी ब्राउजर ने ट्वीट कर माफी मांग ली। ब्राउजर ने लिखा, “हुमा आपकी बहुत बड़ी फैन हैं। हम उनकी इस हरकत पर माफी मांगते हैं। हुमा भी आपसे पर्सनली मिलकर माफी मांगना चाहती हैं।”