उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने शुक्रवार को मीडिया में आई खबर के मुताबिक उस मामले में जांच के आदेश दिए, जिसमें महिला नसबंदी के ऑपरेशनों में कथित लापरवाही का जिक्र था. खबर के मुताबिक 73 महिलाओं का ऑपरेशन एक अकेले डॉक्टर ने किया और इस दौरान वाराणसी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों के लिए उचित इंतजाम भी नहीं थे.

खबर के मुताबिक गुरुवार दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक चार घंटे के भीतर एक अकेले डॉक्टर ने 73 महिलाओं की नसबंदी की. यह ऑपरेशन वाराणसी के चिराईगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किए गए. बीजेपी राज्य प्रमुख लक्ष्मीकांत वाजपेयी और कांग्रेसी नेता रीता बहुगुणा जोशी ने इस मामले में राज्य सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है.