3rd वनडेः न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 315 रनों का लक्ष्य रखा|
न्यूजीलैंड के साथ ऑकलैंड के ईडेनपार्क में खेले जा रहे तीसरे एक दिवसीय मैच में कप्तान धौनी ने लगातार टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 314 रन बनाए और भारत के सामने 315 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। मार्टिन गुप्टिल ने शानदार शतक जड़कर भारत को बैकफुट पर ढकेलने का काम किया। भारत को सीरीज में बरकरार रहने के लिए यह लक्ष्य हासिल करना ही होगा। अभी पांच मैचों की सीरीज में कीवी टीम 2-0 से आगे है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को पहला झटका जेसी रायडर (20) के रूप में लगा। रायडर को भुवनेश्वर कुमार ने बोल्ड किया। इसके बाद शुरू हुआ केन विलियम्सन और मार्टिन गुप्टिल का कहर। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 153 रनों की साझेदारी की और भारत को बैकफुट पर ढकेल दिया। इस बीच विलियम्सन ने 33वें ओवर में शमी की गेंद पर बोल्ड होने से पहले सीरीज में लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा। विलियम्सन ने 65 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद कोरी एंडरसन (8) भी अश्विन की गेंद पर सस्ते में बोल्ड हो गए। इन दोनों के आउट होने के बाद भी स्कोर की गति रुकी नहीं क्योंकि गुप्टिल का बल्ला गरजता रहा। उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपना 5वां शतक पूरा किया और आउट होने से पहले 111 रन बनाए। गुप्टिल के आउट होने के बाद लगातार विकेटों के गिरने का सिलसिला चलता रहा। ब्रैंडन मैकुलम जहां शून्य पर एरोन की गेंद पर अश्विन के हाथों कैच हो गए वहीं रॉस टेलर अजिंक्य रहाणे के बेहतरीन थ्रो पर 17 रन बनाकर आउट हो गए। सातवें विकेट के रूप में नाथन मैकुलम (1) रन आउट हुए और आठवें विकेट के रूप में ल्यूक रोंची (38) जडेजा की गेंद पर रहाणे के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद नौवें विकेट के रूप में मैक्लेंघन (3) और आखिरी विकेट के रूप में टिम साउथी (27) आउट हुए। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 315 रनों का लक्ष्य रखा।
भारतीय टीम में एक परिवर्तन किया गया है। ईशांत शर्मा की जगह वरुण एरॉन को मौका दिया गया है। टीम इंडिया को आज का मैच जीतना जरूरी है, नहीं तो सीरीज से हाथ धोना पड़ेगा। न्यूजीलैंड ने छठे ओवर के खेल जारी रहने तक 42 रन बना लिए हैं।