पेशावर: पाकिस्तान में मंगलवार को हुए आर्मी स्कूल पर आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई जिसमें पूरे हालात की समीक्षा की गई। बैठक के बाद शरीफ ने प्रेस वार्ता मे कहा कि इस मुल्क ने दहशतगर्दी के खिलाफ कई कुर्बानियां दी हैं । ये कुर्बानियां बेकार नहीं जाएंगी। हम अपने मुल्क से दहशतगर्दी को पूरी तरह खत्म करके दम लेंगे।प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा कि मुल्क में आतंकी हमले में हजारों जानें गईं। लोगों ने इसका डटकर मुकाबला किया है। कल जो कुछ पेशावर में हुआ है उससे बड़ा मातम नहीं हो सकता। सेना आगे कार्रवाई जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि वजीरिस्तान में सेना ने अच्छा काम किया है और यहां तालिबान के खिलाफ ऑपरेशन आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने साफ किया कि अब आतंकियों से कोई बातचीत नहीं होगी। इसका कोई फायदा नहीं है।

शरीफ ने अफगानिस्तान से भी तालिबान के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की। इसके साथ ही शरीफ ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाई जाएगी। उन्होंने सेना प्रमुख के सुझाव पर पाकिस्तान में मौत की सजा पर रोक हटाने का भी ऐलान कर दिया ।

गौर हो कि पाकिस्तान के पेशावर स्थित एक सैन्‍य स्‍कूल में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद पूरे पाकिस्‍तान में शोक की लहर है। इस जघन्‍य और घोर निंदनीय घटना की पूरे दुनिया में भर्त्‍सना की जा रही है। भारी हथियारों से लैस तालिबानी आत्मघाती हमलावरों ने मंगलवार को यहां एक सैन्‍य स्कूल में घुसकर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिसमें 141 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में ज्यादातर स्कूली बच्चे हैं। इस घटना में दो सौ से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। स्‍कूली बच्‍चों की निर्मम हत्‍या को लेकर पूरे पाकिस्‍तान में मातम छाया हुआ है और विभिन्‍न शहरों में इस अत्‍यंत दुखद घटना को लेकर शोक व्‍यक्‍त किया जा रहा है।

इस दर्दनाक घटना में मारे गए 141 लोगों में 132 बच्चे हैं। स्कूल के नौ कर्मचारी भी शामिल हैं। कुल 130 लोग घायल हुए हैं जिनमें 118 छात्र, तीन कर्मचारी, सात एसएसजी सैनिक और दो अधिकारी शामिल हैं। 960 बच्चों और कर्मचारियों को बचाया गया है।