बैंकों के कर्मचारियों ने एक बार फिर से हड़ताल पर जाने के फैसला लिया है. अपनी मांगों को लेकर बैंक कर्मचारी एक बार फिर 25 से 28 फरवरी तक हड़ताल पर जा रहे हैं.वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को बैंक यूनियन और इंडियन बैंक एसोसिएशन के बीच बातचीत सफल नहीं हो पाई.जिसके बाद बैंक यूनियन में कर्मचारियों ने एक बार फिर से हड़ताल पर जाने का फैसला किया है.बैंक यूनियन के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार को मुंबई में हुई मीटिंग में इंडियन बैंक एसोसिएशन बैंक कर्मचारियों का वेतन 13 प्रतिशत तक बढ़ाने को तैयार है, जबकि बैंक कर्मचारी पिछले काफी समय से काम से काम 20 प्रतिशत वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं लेकिन आईबीए ने यह प्रस्ताव मानने से इनकार कर दिया.