नई दिल्लीमोबाइल हैंडसेट बनाने वाली घरेलू कंपनी माइक्रोमैक्स कोरिया की प्रमुख इलेक्ट्रानिक्स कंपनी सैमसंग को पछाड़कर भारत की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी बन गई है। यह बात आज अनुसंधान कंपनी कैनेलिस ने कही।कैनेलिस की रपट में कहा गया कि हाल में अक्तूबर से दिसंबर 2014 की तिमाही में गुड़गांव मुख्यालय वाली कंपनी की भारतीय स्मार्टफोन बाजार – वैश्विक स्तर पर हैंडसेट का सबसे बड़ा बाजार – में 22 प्रतिशत हिस्सेदारी रही जबकि सैमसंग की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत रही।

कैनेलिस ने कहा ‘माइक्रोमैक्स ने सैमसंग को पछाड़कर भारतीय स्मार्टफोन बाजार में शीर्ष स्थान प्राप्त कर लिया है और विश्व की तीसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी बन गई है।’ रपट के मुताबिक 2014 की चौथी तिमाही में चार शीर्ष कंपनियों में माइक्रोमैक्स, सैमसंग, कार्बन और लावा शामिल रही।