24 घंटे में खाली कर दो मकान, वर्ना तोड़ दिए जाएंगे
भोपाल.| नगर निगम के ही मकान कब्जे में चले गए। बैरसिया रोड काजी कैंप स्थित नगर निगम के ये 57 आवास बेहद जर्जर है। लोगों ने यहां अवैध कब्जा कर लिया। निगम के अतिक्रमण अमले ने इन जर्जर आवासों को खाली कराने सोमवार को बाकायदा अनाउंसमेंट किया। अमले ने माइक से अनाउंसमेंट कर कहा कि आपके पास 24 घंटे का समय है। मकान खाली कर दें, अन्यथा मंगलवार को आपका सामान बाहर निकालकर आवास तोड़ दिए जाएंगे।पहले यहां निगम ने 45 मकान जर्जर घोषित किए थे, लेकिन नई सूची में इनकी संख्या 57 कर दी है। ये मकान नगर निगम कर्मचारियों के लिए बनाए थे, लेकिन इनकी जर्जरता से निगम कर्मचारियों ने आवास छोड़ 2दिए, इसके चलते आसपास के लोगों ने यहां कब्जा कर लिया।
अब वे परिवार के साथ यहां रह रहे हैं। जर्जर आवासों को देखते हुए नगर निगम को चिंता है कि कहीं यहां कोई हादसा न हो जाए। एेसे में अब इन आवासों को अवैध कब्जों से पूरी तरह मुक्त करा तोड़ दिया जाएगा, ताकि दुर्घटना की आशंका खत्म हो जाए।
त्योहारों के पहले हटेगा अतिक्रमण
भोपाल। सितंबर और अक्टूबर में त्योहारों के दौरान पानी और बिजली की माकूल व्यवस्था की जाए। इसके साथ पुराने शहर में सड़कों की मरम्मत की जाए और फुटपाथ से अतिक्रमण हटाए जाएं। जिला शांति समिति के सदस्यों ने सोमवार को हुई बैठक में यह सुझाव दिए।सितंबर और अक्टूबर माह में जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, विश्वकर्मा जयंती, डोल ग्यारस, ईदुज्जुहा, अनन्त चतुर्दशी, नवरात्रि, दशहरा (विजयादशमी), मोहर्रम आदि त्योहारों के मद्देनजर यह बैठक कलेक्टर निशांत वरवड़े की अध्यक्षता में आयोजित की गई। समिति के सदस्यों ने नगर में विशेषकर पुराने शहर के बाजारों में सड़कों के फुटपाथ के अतिक्रमण पर चिंता जाहिर की और इस संबंध में नगर निगम, जिला प्रशासन और स्थानीय नागरिकों के समन्वय से सड़कों और गलियों को अतिक्रमण मुक्त बनाने का सुझाव दिया ।
छूट के अंतिम दिन 3.8 करोड़ आएभोपाल. संपत्तिकर बकाया अधिभार में छह प्रतिशत छूट लेने के अंतिम दिन बकायादारों निगम के खाते में 3.8 करोड़ रुपए जमा कर दिए। एक सितंबर से इस छूट का लाभ मिलना बंद हो जाएगा। नगर निगम बीते एक सप्ताह से छूट का लाभ दिलाने लगाकार प्रचार कर लोगों को बकाया जमा करने के लिए प्रेरित कर रहा था। सोमवार को इस छूट का लाभ लेने के लिए निगम के काउंटरों पर जबरदस्त भीड़ रही।