2019 का चुनाव गौरव का चुनाव, गोद लिया गांव नहीं संभाल पाए वो तो देश क्या संभालेंगे : स्मृति ईरानी
अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि 2014 में पहली बार प्रत्याशी के रूप में अमेठी आई थी, लोगों ने अपना आशीर्वाद दिया। 55 साल की पार्टी का 80 फीसदी वोट कम किया। अमेठी को वचन दिया था कि अपने दीदी बनाया है तो बहन का हर रिश्ता निभाऊंगी और अापने प्यार दिया इसलिए मैं आपके हर सुख-दुख में साथ हूं। 2019 का चुनाव गौरव का चुनाव है। राहुल गांधी अपना गोद लिया गांव नहीं संभाल पाए। वो देश क्या संभालेंगे, राहुल गांधी का साथ छोड़कर भाजपा परिवार में दर्जनों लोग शामिल हुए हैं।यह बातें, स्मृति ईरानी ने पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में शुक्रवार को कहीं। बता दें, लोकसभा चुनाव 2019 में अमेठी से लगातार दूसरी बार प्रत्याशी बनने के बाद केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी दो दिन के अमेठी दौरे पर हैं।
अमेठी का दुर्भाग्य है कि यहां का सांसद आज लापता है
आगे स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी का दुर्भाग्य है कि यहां का सांसद आज लापता है। अमेठी का हर कार्यकर्ता आज कहता है कि दीदी गांव-गांव आपको ले जाएंगे, अमेठी की पांच विधानसभा में चार पर कमल आपने खिलाया है। जायस और अमेठी की जनता इस बात की साक्षी है कि किसी गांव में आग लगी तो बीजेपी का कार्यकर्ता वहां पहुंचा है, लेकिन लापता सांसद कभी नहीं आया। न ही उस परिवार से मिलने आया। 15 साल से सत्ता का सुख भोग रहे है, लेकिन भगवान का बनवास भी 14 साल में खत्म हो गया था और 15 साल में अमेठी का बनवास खत्म होगा और 6 मई को अमेठी में कमल का बटन दबेगा और 23 मई को अमेठी में दीपावली मनाई जाएगी।