दुबई: भारत वर्ष 2016 में 11 मार्च से 3 अप्रैल तक चलने वाले टवंटी 20 विश्वकप जबकि इंग्लैंड वर्ष 2019 में इस प्रारूप में टूर्नामेंट की मेजबानी की जिम्मेदारी संभालेगा।  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वर्ष 2015 में यहां हुई अपनी पहली बैठक में अपने निर्णय की जानकारी दी। आईसीसी मुख्यालय में हुई बैठक में वैश्विक संस्था ने वर्ष 2015 से 2019 के बीच आईसीसी टूर्नामेंटों के कार्यक्रम पर चर्चा के दौरान भारत को 2016 और इंग्लैंड को 2019 में टवंटी 20 विश्वकप मेजबानी का जिम्मा सौंपा।  
 भारत टूर्नामेंट की मेजबानी 11 मार्च से 3 अप्रैल तक करेगा। इसके लिए इस वर्ष 6 से 26 जुलाई के बीच आयरलैंड और स्काटलैंड में क्वालिफायर खेले जाएंगे। वर्ष 2007 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका में आयोजित टवंटी 20 विश्वकप के पहले संस्करण का खिताब जीता था। भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से हराकर खिताब कब्जाया था जबकि 2014 में श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराकर खिताब जीता था।
 इंग्लैंड अगले चार वर्षो में तीन आईसीसी टूर्नामेंटों की मेजबानी करेगा जिसमें 30 मई से 15 जुलाई तक टवंटी 20 विश्वकप 2019 भी शामिल है। वर्ष 2017 में इंग्लैंड में एक से 19 जून तक चैंपियंस ट्राफी और चार से 27 अगस्त तक महिला विश्वकप की मेजबानी भी करेगा। इससे पहले वर्ष 2013 में इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्राफी की मेजबानी की थी जिसे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने मेजबान इंग्लैंड को पराजित कर जीता था।
आईसीसी ने भारत और इंग्लैंड के अलावा बंगलादेश को भी दो आईसीसी टूर्नामेंटों का जिम्मा सौंपा है। गत वर्ष ट्वंटी 20 विश्वकप की मेजबानी करने वाले बंगलादेश में वर्ष 2016 में 22 जनवरी से 14 फरवरी तक अंडर 19 विश्वकप और वर्ष 2018 में 1 मार्च से 4 अप्रैल तक विश्वकप क्वालिफायर खेले जाएंगे। वर्ष 2018 में न्यूजीलैंड में अंडर 19 विश्वकप होगा जबकि वेस्टइंडीज महिला विश्वकप टवंटी 20 का आयोजन करेगा।