भिंड के मोहित ने लगातार 168 घंटे पढ़ाकर नया कीर्तिमान रचा है। मोहित के रिकॉर्ड को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करने का दावा किया जाएगा। मोहित ने इस विश्व रिकॉर्ड के लिए 4 फरवरी को विद्यावती कॉलेज में सुबह 8.30 बजे से अपनी कोचिंग के बच्चों को पढ़ाना शुरू किया था। लक्ष्य था 168 घंटे लगातार पढ़ाने का।

मोहित से पहले पोलैंड के इरोल मोजावानी ने 9 से 14 दिसंबर तक 121 घंटे लगातार पढ़ाकर साल 2009 में विश्व रिकॉर्ड बनाया था। भिंड के मोहित ने नौ फरवरी 2014 को ही उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। लेकिन 11 फरवरी 2014 को नया कीर्तिमान अपने नाम दर्ज किया।