बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक सुरंग धंसने की वजह से तीन मजदूर पिछले करीब 160 घंटे से अधिक समय से मलबे के बीच फंसे हैं। इनमें से दो मजदूरों से संपर्क हो गया है, लेकिन एक लापता बताया जा रहा है। ये तीनों मजदूर 12 सितंबर से मलबे के बीच फंसे हैं।

बताया जा रहा है कि करीब 100 मीटर का हिस्सा धंसने की वजह से बचाव अभियान में मुश्किल आ रही है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन (एनडीआरएफ) की टीम ने वहां पहुंच कर उन्हें निकालने का काम शुरू कर दिया है। स्थानीय प्रशासन के लोगों ने उनसे बात की है और उन तक खाने पीने की चीजे पंहुचाई हैं।

कीरतपुर से मनाली के बीच 4 लेन नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट के लिए पनोह गांव के पास बन रही करीब 1200 मीटर लंबी इस सुरंग में 287 मीटर तक खुदाई हो चुकी थी। तभी सौ मीटर के पास एक हिस्सा धंस गया। हादसे के दौरान आठ मजदूर किसी तरह बचकर बाहर निकल आए, लेकिन तीन मजदूर भीतर फंस गए।

सुरंग में फंसे सतीश और मनीराम से सीसीटीवी के जरिए संपर्क हो गया है। दोनों की हालत ठीक है। उन्‍हें पानी, ओआरएस का घोल और ड्राई फ्रूट्स दिए जा रहे हैं। हालांकि, तीसरे मजदूर हृदय राम के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

बचाव अभियान में सबसे ज्‍यादा परेशानी इसलिए आ रही है क्‍योंकि सुरंग के अंदर 40 मीटर के दायरे में मलबा भर गया है। वहां से जितना मलबा बाहर निकाला जाता है, उससे कहीं ज्यादा आस-पास से गिरकर टनल के अंदर पहुंच जाता है।