150 ग्राम सोना चोरी की रिपोर्ट चोर ने कहा- 2.5 किलो चुराया
सीतामऊ (मंदसौर)। ढाई माह पहले लदूना रोड स्थित पलाश गैस एजेंसी पर चोरी करने वाले 6 आरोपी पुलिस ने गिरफ्त में आ गए हैं। चोरों ने एजेंसी से 2 किलो 500 ग्राम सोना चुराने की बात कबूली है और पुलिस ने 872 ग्राम सोना बरामद भी किया है। मामले में दिलचस्प बात यह है कि चोरी के बाद एजेंसी संचालक ने महज 150 ग्राम सोने की चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी। चोरों में एक एजेंसी पर पहले भी काम कर चुका है।
टीआई गोपाल सूर्यवंशी ने बताया कि 14-15 अगस्त की रात में पलाश गैस एजेंसी पर घुसे चोरों ने सोना और उससे बने जेवरात चुराए थे। एजेंसी संचालक रंजना पलाश ने उस समय 150 ग्राम सोना चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले को ट्रेस करने के लिए पुलिस ने आदतन अपराधियों के साथ कर्मचारियों से भी पूछताछ की। आखिरकार ढाई माह बाद पुलिस को इस मामले में सफलता मिली। सोनू माली निवासी अरगढ़ा बस्ती को थाने लाकर सख्ती पूछताछ की गई। तो उसने मोनू पिता बालमुकुंद बलाई (19), आरिफ पिता अब्दुल गफ्फार (28), हनीफ पिता अब्दुल गफ्फार (36), बंटी पिता शंकरलाल माली (26) तथा लाला पिता राधेश्याम खाती (21) निवासी अरगढ़ा बस्ती सीतामऊ के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि यहां से 2 किलो 500 ग्राम सोना और उससे बने जेवरात चुराए थे। पुलिस ने 872 ग्राम सोने के टुकड़े और सोने-चांदी के जेवरात बरामद कर लिए गए हैं। बाकी सामान बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस सफलता में उनि पीआरएस तोमर, आरपी मिश्रा, सउनि जयलाल नंदवाना, प्रआर विनोद राठौर, आर शंभूलाल, ओमप्रकाश, अजय चौहान, जगदीश, राजवीर का योगदान रहा।




