आगरा। भारतीय वनडे टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी इन दिनों आगरा में पैराजंपिंग की ट्रेनिंग कर रहे हैं। वे गुरूवार को यहां पहुंचे और 15 दिन तक वायुसेना के पैरा ट्रेनिंग स्कूल में रहेंगे। जानकारी के अनुसार वे पांच बार पैरा जंप करेंगे।

वे तीन हजार से 15 हजार फीट तक की ऊंचाई से छलांग लगा सकते हैं। उनके साथ 10 पैराजंपर और होंगे, किसी तरह की इमरजेंसी में वे उनकी मदद करेंगे। रक्षा प्रवक्ता ग्रुप कैप्टन बसंत बी पांडेय ने जानकारी दी कि इस तरह की ट्रेनिंग 15 दिनों तक दी जाती है। पहले ग्राउंड ट्रेनिंग और फिर एयर ट्रेनिंग होगी। एयर ट्रेनिंग में बताया जाएगा कि पैराशूट के साथ किस तरह छलांग लगाई जाती है। धोनी को दिन में चार और रात में एक जंप करनी होगी।

जंप कामयाब होने के बाद धोनी पैराट्रूपर कहलाएंगे। उनकी वर्दी पर फ्लाइंग बर्ड का सिंबल भी लग सकता है। इसके बाद उन्हें एडवांस करना होगा, जिसमें 25-30 जंप करनी होती है। गौरतलब है कि धोनी टेरिटोरियल आर्मी से जुड़े हुए हैं और उन्हें लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक मिली हुई है। इतने दिनों वे क्रिकेट में बिजी रहने के कारण सेना के साथ जुड़ नहीं पा रहे थे लेकिन टेस्ट से संन्यास के बाद उनके पास काफी समय है। वे इसी समय को सेना के साथ लगाना चाहते हैं।