ठाकरे ने साधा यूपी-बिहार के नेताओं पर निशाना
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने कांदिवली, मुंबई में रविवार को आयोजित ‘उत्तर भारतीय महापंचायत’ में कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को अपने नेताओं से पूछना चाहिए कि उनके अपने राज्य में विकास क्यों नहीं हुआ है, जिसकी वजह से उन्हें बाहर जाकर काम करना पड़ता है.
राज ठाकरे अब तक मराठी अस्मिता की राजनीति करते रहे हैं. उनकी पार्टी राज्य में यूपी-बिहार वालों के आने का विरोध करती रही है. उन्होंने ये भी माना कि जब स्थानीय लोगों के अधिकारों का अतिक्रमण होगा तो संघर्ष तो होगा और ये पूरी दुनिया में हो रहा है.
हिंदी में बोलते हुए ठाकरे ने कहा, ”अगर महाराष्ट्र में रोज़गार उपलब्ध है तो महाराष्ट्र के युवक-युवतियों को इसमें प्राथमिकता मिलनी चाहिए, इसमें कुछ ग़लत है क्या?”