आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में अपने चुनाव प्रचार का दूसरा अभियान एक मई से शुरू करेंगे.अमेठी में अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान पार्टी प्रत्याशी कुमार विश्वास के समर्थन में केजरीवाल कई रैलियों को संबोधित करेंगे. कुमार विश्वास इस सीट से वर्तमान सांसद और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी व अभिनेत्री से भाजपा नेता बनीं स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री निर्वाचन क्षेत्र के जगदीशपुर, तिलोई और सालोन में कम से कम पांच सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे. इस बीच कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी निर्वाचन क्षेत्र में अपना चुनाव प्रचार कल भी जारी रखेंगी. प्रियंका अपने भाई और वर्तमान सांसद राहुल गांधी के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रही हैं.