नई दिल्ली। तमाम वाहन कंपनियों के बाद होंडा कार्स, हुंडई मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अपनी कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनियों ने यह कदम बजट में लगाए गए इंफ्रास्ट्रक्चर सेस के असर को कम करने के लिए उठाया है।
होंडा ने कीमतों में 79 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है। इसी प्रकार हुंडई मोटर्स ने विभिन्न मॉडलों के दाम 82,906 रुपये तक बढ़ाए हैं। दोनों कार कंपनियों की नई कीमतें एक मार्च से प्रभावी हैं। इसी प्रकार महिंद्रा एंड महिंद्रा ने वाहनों के मूल्यों में 47 हजार रुपये तक की वृद्धि की है। नई कीमतें एक अप्रैल से प्रभावी होंगी। वैसे, हाल ही में लांच केयूवी100 के दाम तत्काल प्रभाव से बढ़े हैं।
होंडा ने एंट्री लेवल की कार ब्रायो में चार हजार से छह हजार की रेंज में दाम बढ़ाए हैं। प्रीमियम हैचबैक जैज के मूल्य में पांच हजार से 19,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। सेडान सिटी की कीमत 24,600 रुपये से लेकर 38,100 रुपये के बीच बढ़ी है। कंपनी ने मल्टी-यूटिलिटी व्हीकल मोबिलियो का दाम 21,800 रुपये से 37,700 रुपये के बीच बढ़ाया है। प्रीमियम एसयूवी सीआर-वी की कीमत विभिन्न वैरियंट के आधार पर 66,500 रुपये से 79,000 रुपये के बीच बढ़ी है। कंपनी देश में छह मॉडल बेचती है। दिल्ली में इनकी एक्स-शोरूम कीमत 4.27 लाख से 25.23 लाख रुपये के बीच है।

हुंडई मोटर इंडिया (एचएमआइएल) ने विभिन्न मॉडलों के आधार पर कीमतों को 2,889 रुपये से 82,906 रुपये के बीच बढ़ाया है। कंपनी एंट्री लेवल की कार इयॉन से लेकर लक्जरी एसयूवी सांता फे बेचती है। इनकी कीमत 3.20 लाख से 30.79 लाख रुपये के बीच है। प्रमुख वाहन कंपनियों में मारुति सुजुकी, मर्सिडीज-बेंज और टाटा मोटर्स पहले ही कीमतों को बढ़ाने का एलान कर चुकी हैं।