हैदराबाद: अगले वर्ष आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2015 की ट्रॉफी बुधवार को हैदराबाद के हाइटेक सिटी में स्थित इनऑर्बिट मॉल में प्रदर्शित की गई.मुद्रा हस्तांतरण और भुगतान सेवा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी ‘मनीग्राम’ ने ट्राफी के देश में छह शहरों में प्रदर्शित किए जाने के कार्यक्रम के तहत यहां ट्रॉफी प्रदर्शित की गई.करीब चार साल पहले 2011 में भारत द्वारा जीते गए क्रिकेट के इस सबसे प्रतिष्ठित कप को प्रशंसकों के दीदार के लिए रखा गया.एक गैर सरकारी संगठन ‘स्फूर्ति’ के साथ समाज के पिछड़े वर्ग के 50 बच्चे भी आईसीसी विश्व कप ट्रॉफी देखने आए और उम्मीद जताई कि भारत इस बार भी विश्व कप जीतने में कामयाब होगा.उल्लेखनीय है कि आईसीसी विश्व कप अगले साल 14 फरवरी से 29 मार्च के बीच आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में संयुक्त रूप से आयोजित होना है.मनीग्राम ने इससे पहले मंगलवार को मुंबई में इस दौरे की शुरुआत की जो सात दिसंबर तक चलेगा. इसके तहत यह ट्रॉफी बेंगलुरु, नई दिल्ली, जालंधर और अहमदाबाद ले जाया जाएगा.इस मौके पर दक्षिण एशिया में मनीग्राम के क्षेत्रीय निदेशक कॉशिक रॉय ने कहा, “हमें उम्मीद है कि इस ट्रॉफी के जरिए क्रिकेट का उत्सव मनाने के मिले मौके का भारतीय प्रशंसक जरूर फायदा उठाएंगे.”