बीसीसीआई सचिव संजय पटेल के मुताबिक संदीप पाटिल की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय चयन समिति दोपहर एक बजे यहां खिलाड़ियों के नामों की घोषणा करेंगे। इन 30 खिलाड़ियों में से ही बीसीसीआई को सात जनवरी तक फाइनल टीम का चयन कर आईसीसी को भेजना है जो 14 फरवरी से 29 मार्च तक चलने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी।देखना होगा कि पिछली बार विश्व विजेता टीम के सदस्य रहे युवराज सिंह, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, आशीष नेहरा और हरभजन सिंह पर चयनकर्ता भरोसा कायम रखते हैं या नहीं। पिछली बार ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे 32 वर्षीय युवराज हालांकि पिछले काफी समय से खराब दौर से गुजर रहे हैं। पंजाब के इस ऑलराउंडर को रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल से कड़ी चुनौती मिलेगी। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सहवाग का हाल भी युवराज के जैसा ही है। दलीप ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ 80 रन की एक पारी छोड़ दें तो उनका बल्ला खामोश ही रहा है। हालांकि उन्होंने भरोसा जताया है कि संभावितों में चयनकर्ता उन्हें जरूर शामिल करेंगे। गौतम गंभीर का हाल भी इन दोनों से अलग नहीं है। गंभीर का बैट भी खामोश ही रहा है और शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और मुरली विजय की मौजूदगी में उनका चयन मुश्किल ही लग रहा है।