हिमानी सावरकर का निधन
मुंबई। हिंदू महासभा एवं अभिनव भारत जैसे दक्षिणपंथी संगठनों से जुड़ी रहीं हिमानी सावरकर का रविवार रात पुणे में निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं। हिमानी सावरकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे विनायक दामोदर सावरकर के भाई नारायण सावरकर की पुत्रवधू एवं महात्मा गांधी की हत्या के आरोपी रहे नाथूराम गोडसे के भाई गोपाल गोडसे की बेटी थीं। उनका जन्म 1947 में हुआ था। गांधी हत्या के समय उनकी उम्र सिर्फ 10 माह थी। गांधी हत्या की साजिश में उनके पिता को जेल भेज दिया गया था।
कट्टरपंथी हिंदूवादी संगठन अभिनव भारत की स्थापना हिमानी सावरकर ने ही की थी। इसी संगठन से जुड़े रहे कर्नल पुरोहित मालेगांव (द्वितीय) विस्फोट कांड में अभी भी जेल में हैं। इस मामले में कर्नल पुरोहित का नाम आने के बाद कई बार हिमानी सावरकर से भी पूछताछ हुई थी। वह 2008 में लोकसभा एवं 2009 में विधानसभा चुनाव भी लड़ी थीं, लेकिन हार गई थीं।