स्वाइन फ्लू से डेढ़ महीने में 4 लोगों की मौत, 3 डॉक्टर भी फ्लू संदिग्ध
रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू बीते 45 दिनों में 4 जानें ले चुका है। 10 सितंबर को स्वाइन फ्लू का केस मिला था, जिसके बाद से अब तक 15 से अधिक मरीजों में एच-1एन-1 वाइरस की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 20 से अधिक मरीज शहर के अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनमें 03 वेंटिलेटर पर हैं।
अंबेडकर अस्पताल के आइसोलेटेड वार्ड में कोई मरीज भर्ती नहीं है।’नईदुनिया’ को गुरुवार को मिली जानकारी के मुताबिक अंबेडकर अस्पताल के शिशुरोग विभाग के 3 डॉक्टर के स्वाइन फ्लू सैंपल लिए गए हैं। इन डॉक्टर्स को खुद को स्वाइन फ्लू लक्षण की शिकायत थी, जिसके बाद मेडिसिन विभाग के डॉक्टर्स ने उन्हें सैंपल देने रिकमंड किया।
डॉक्टर्स के मुताबिक जैसे-जैसे तापमान गिरेगा, वाइरस का खतरा और बढ़ जाएगा। स्वाइन फ्लू साल के शुरुआत से ही अपना प्रकोप दिखा रहा है। शुरुआती चार महीने में 30 मौतें हो गई थीं। जनवरी से अब तक 199 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का वाइरस दूसरे प्रदेशों से धार्मिक आयोजनों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों की यात्रा कर लौटे व्यक्तियों से आया। नासिक कुंभ से लौटे 3 व्यक्तियों में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए थे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा निजी लैब में स्वाइन फ्लू के सैंपल की जांच के लिए रेट निर्धारित करने की प्रक्रिया जारी है। क्योंकि निजी अस्पतालों में जांच का शुल्क 5 हजार से अधिक है।
सांसद के परिवार में सबकी हुई जांच
सांसद पुत्र कहां गए थे, वे कैसे स्वाइन फ्लू वारइस की गिरफ्त में आए, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन उनके बेटे में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए जाने के बाद परिवार के सभी 12 सदस्यों की अंबेडकर अस्पताल में जांच हुई थी। उनके सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए थे। उनमें से किसी में वाइरस की पुष्टि नहीं हुई है। यह कदम बतौर सावधानी उठाया गया था, क्योंकि परिवार के दूसरे सदस्य उनके संपर्क में थे।
साल दर साल स्वाइन फ्लू मरीज
साल 2012- 10 मरीज, 01 की मौत। साल 2013- 01 मरीज, 01 की मौत। 2014- कोई केस नहीं। साल 2015- 199 केस, अब तक 34 मौत।
अब जाकर वेबसाइट पर जानकारी
सांसद पुत्र की मौत के बाद गुरुवार देर शाम को स्वास्थ्य विभाग ने अपनी वेबसाइट पर स्वाइन फ्लू से संबंधित जानकारी ऑनलाइन की। स्वास्थ्य सचिव विकासशील ने 8 अक्टूबर को स्वाइन फ्लू पर समीक्षा बैठक ली थी। उन्होंने निर्देश दिए थे कि तमाम जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाए। अब स्वाइन फ्लू प्रोटोकॉल, स्वाइन फ्लू गाइड-लाइन, कैटेगरी ऑफ स्वाइन फ्लू, केंद्रीय महामारी नियंत्रण प्रकोष्ठ का भी लिंक जारी कर दिया गया है।
सतर्कता जारी की जा चुकी है
स्वाइन फ्लू को लेकर सतर्कता पहले ही जारी की जा चुकी है। कहा गया है कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में न जाएं। सांसद महोदय के परिवार के 12 सदस्यों के सैंपल लिए गए थे, उनमें से किसी भी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। हमारे पास टैबलेट-सिरप पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।