स्मृति का पलटवार, काम के आधार पर करें मेरा मूल्यांकन
शैक्षिक योग्यता विवाद पर राजग सरकार की नवनियुक्त मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने विपक्ष के हमले का गुरुवार को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि काम से ध्यान हटाने के लिए कांग्रेस ने यह मुद्दा उठाया है।स्मृति ईरानी ने कहा है संगठन ने मेरी योग्यता को परखा है इसलिए काम के आधार पर मेरा मूल्यांकन किया जाए। गौरतलब है कि कांग्रेस के अजय माकन ने स्मृति ईरानी की शैक्षिक योग्यता को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि 12वीं पास स्मृति ईरानी को राजग सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्री बना दिया गया। बाद में भाजपा ने जवाबी हमला करते हुए सोनिया और राहुल गांधी की शैक्षिक योग्यता का मुद्दा उठा दिया।