जनता से किए वादों को पूरा करने और सरकार के काम में पारदर्शिता लाने की ओर पहला कदम बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सभी मंत्रियों को सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक और ट्विटर से जुड़ने के निर्देश दिए हैं.सभी नए मंत्रियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह लोगों तक पहुंचने के लिए, सभी जानकारियां साझा करने के लिए इन प्‍लेटफॉर्म पर अपने प्रोफाइल तैयार करें. यही नहीं, उन्‍होंने सभी जरूरी मुद्दों को लेकर लोगों से चर्चा करने और उनकी राय लेने के लिए भी कहा है. यही नहीं, उन्‍होंने सभी मंत्रियों को लोगों से नियमित रूप से जुड़े रहने के लिए कहा है.

मंत्रालय से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि सोशल मीडिया नरेंद्र मोदी के चुनावी कैम्‍पेन की तरह उनकी सरकार का भी एक अहम हिस्‍सा है. यही वजह है कि उन्‍होंने अपने इस शासन के मॉडल को अपने मंत्रियों को समझा दिया है. मोदी खुद पिछले दो साल से ट्विटर पर एक्टिव हैं और अपनी हर गतिविधि लोगों के साथ साझा करते हैं.

इस चुनाव में भी उनके सभाओं, रैलियों और मां के साथ बिताए पलों की तस्‍वीरें भी ट्विटर पर शेयर हुई. इसके अलावा राजनाथ सिंह, सुषमा स्‍वराज और अरुण जेटली भी ट्विटर पर एक्टिव हैं