नई दिल्ली। अलग-अलग डिग्री के आरोप में घिरीं स्मृति ईरानी को लेकर भाजपा की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। विरोधी पार्टियां मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं, ईरानी के इस्तीफे को लेकर आज आम आदमी पार्टी ने उनके घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही कांग्रेस ने भी भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

इसके साथ ही कांग्रेस की महिला बिग्रेड शोभा ओझा के नेतृत्व में भाजपा की चार देवियों स्मृति ईरानी, सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे और पंकजा मुंडे के इस्तीफे को लेकर सड़कों पर उतर आई और विरोध प्रदर्शन किया।

गौरतलब है कि पटियाला हाउस कोर्ट ने स्मृति को कड़ा झटका देते हुए उनके खिलाफ सुनवाई के लिए तारीख मुकर्रर कर दी। कोर्ट ने माना कि ये मामला सुनाई के लायक है और याचिकाकर्ता साबित करें कि उनकी डिग्री फर्जी है।

जबकि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कह दिया है कि कोई केंद्रीय मंत्री इस्तीफा नहीं देगा।उनका इशारा स्मृति ईरानी के साथ-साथ सुषमा स्वराज के लिए भी था जिनके ऊपर आईपीएल के पूर्व चेयरमेन ललित मोदी की मदद करने का आरोप लगा है।