स्कूल आधारित दसवीं की परीक्षा 10 मार्च से, CBSE से निर्देश जारी
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से लागू सतत समग्र मूल्यांकन (सीसीई) प्रणाली के लिए नौवीं व दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू होंगी।
सीबीएसई ने समेटिव असेसमेंट-2 (एसए-2) के लिए स्कूलों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं। इनके अंतर्गत स्कूल अपने स्तर पर एसए-2 के लिए परीक्षा तारीखें तय कर सकते हैं।
उन्हें बस यह ध्यान रखना होगा कि दसवीं बोर्ड परीक्षाओं के साथ दसवीं की स्कूल स्तर पर होने वाली परीक्षा की तारीखें न टकराएं। दसवीं बोर्ड परीक्षा (एसए-2) के लिए सीबीएसई पहले ही तारीख घोषित कर चुका है।