नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से लागू सतत समग्र मूल्यांकन (सीसीई) प्रणाली के लिए नौवीं व दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू होंगी।
सीबीएसई ने समेटिव असेसमेंट-2 (एसए-2) के लिए स्कूलों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं। इनके अंतर्गत स्कूल अपने स्तर पर एसए-2 के लिए परीक्षा तारीखें तय कर सकते हैं।
उन्हें बस यह ध्यान रखना होगा कि दसवीं बोर्ड परीक्षाओं के साथ दसवीं की स्कूल स्तर पर होने वाली परीक्षा की तारीखें न टकराएं। दसवीं बोर्ड परीक्षा (एसए-2) के लिए सीबीएसई पहले ही तारीख घोषित कर चुका है।