नईदिल्ली। इंदौर( मप्र) के पीथमपुरा में ऑटो टेस्टिंग ट्रैक के निर्माण से बची करीब 478 हेक्टेयर जमीन अब राज्य सरकार को वापस मिल जाएगी। केंद्र सरकार ने बुधवार को कैबिनेट बैठक में इस जमीन को वापस करने का फैसला लिया है। इस जमीन की कीमत मौजूदा समय में करीब 470 करोड़ बताई जा रही है।
केंद्र सरकार के मुताबिक ट्रैक निर्माण से बाकी बची इस जमीन को राज्य सरकार ने अब ऑटो और उससे संबंधित उद्योग को देने का फैसला लिया है। राज्य सरकार को वापस मिलने वाली जमीन में से करीब 461 हेक्टेयर भूमि निजी स्वामित्व की है, जो ट्रैक के अधिग्रहीत की गई थी।
इसके अलावा करीब 17 हेक्टेयर भूमि सरकारी है। बता दें कि राज्य सरकार लंबे समय से इस जमीन को वापस पाने के लिए प्रयासरत थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद भी इसके लिए प्रयासरत थे। उन्होंने इसको लेकर स्थानीय अधिकारियों से भी चर्चा की थी।