मुंबई। वैश्विक स्तर पर तेजी के समाचार और अमरीका के फैडरल रिजर्व के ब्याज दरों को स्थिर बनाए रखने के संकेतों के बीच देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरूआती कारोबार में जोरदार तेजी देखी गई । बॉम्बे शेयर बाजार (बीएसई) का सेसेंक्स 300 अंक से अधिक और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी करीब 90 अंक ऊपर हैं । अमरीका के फैडरल रिजर्व ने संकेत दिया है वह मध्यकालिक लिहाज से ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा ।
इसका विश्व भर के शेयर बाजारों में अच्छा संकेत गया है । सेसेंक्स शुरूआत में जोरदार तेजी के साथ खुलने के बाद पहले एक घंटे के कारोबार में 323 अंक के उछाल से 27450 अंक और निफ्टी 88.40 अंक की तेजी से 8248 अंक पर है । कल भी सेंसेक्स और निफ्टी ने फर्राटा भरा था । इससे पहले मंगलवार को तीव्र गिरावट रही थी ।