नई दिल्ली। केंद्र सरकार गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स (जीएसटी) लगाने की तैयारी में हैं। जीएसटी बिल को संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में पेश किया जा सकता है। सरकार 1 अपे्रल 2016 से इसे देश भर में लागू करना चाहती है। जीएसटी लागू होने से देशभर में इनडायरेक्ट टैक्स सिस्टम पूरी तरह बदल जाएगा। यह जीडीपी बढ़ाने के साथ साथ मार्जिन भी बढ़ा देगा। इन 7 कंपनियों को जीएसटी लागू होने से होगा मुनाफा –
1. पीवीआर सिनेमा
ऎसा माना जा रहा है कि जीएसटी लागू होने के बाद पीवीआर सिनेमा जैसी एंटरटेनमेंट कंपनियों पर टैक्स का भार कम हो जाएगा जिससे उनका मुनाफा बढ़ जाएगा।
2. एक्साइड इंडस्ट्रीज
यूबीएस ने हाल ही उन कंपनियों के नाम जारी किए थे जिन्हें जीएसटी के लागू होने से मुनाफा हो सकता है। एक्साइड इंडस्ट्रीज का नाम भी उस सूचि में शामिल था।
3. गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स
बेशक जीएसटी गोदरेज जैसी कंपनियों के लिए न्यूट्रल रहे, लेकिन इसका फायदा वेयरहाउसिंग कॉस्टकम होने और टैक्स के रेशनलाइजेशन के रूप में मिल सकता है।
4. बजाज इलेक्ट्रिकल्स
ब्रिटानिया, बजाज इलेक्ट्रिकल्स और हैवेल्स व क्रॉम्प्टन ग्रीव्स जैसे इलेक्ट्रिकल मैन्यूफैक्चरर्स को भी इसका मुनाफा मिल सकता है।
5. महिंद्रा एंड महिंद्रा
ऑटो कंपनियों पर टैक्स का भार कम हो जाएगा इससे उनकी प्रॉफिट मार्जिन बढ़ जाएगी।
6. कजारिया सेरामिक्स
कजारिया जैसी टाइल कंपनियों को वेयरहाउसिंग मैनेजमेंट में जीएसटी का मुनाफा मिल सकता है।
7. ब्रिटानिया
टैक्स में रेशनलाइजेशन से एफएमसीजी कंपनियों को मुनाफा होगा।