जमीयत उलेमा-ए-हिंद के चीफ मौलाना मदनी ने बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी का बचाव किया है. मदनी ने कहा कि मोदी को गुजरात दंगों के लिए माफी मांगने की जरूरत नहीं है. लेकिन, अगर मोदी दोषी हैं तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए. क्‍योंकि माफी मांगने से नुकसान कम नहीं हो जाता.’ हालांकि, मदनी ने यह भी कहा कि मोदी सेक्‍युलर नहीं हैं.

‘आज तक’ के कार्यक्रम ‘सीधी बात’ में मदनी ने कहा मोदी को मुस्लिम टोपी पहनने की जरूरत नहीं है. उन्‍होंने कहा, ‘किसी भी इंसान को जबरन धार्मिक चिह्न लेने की जरूरत नहीं है. जिस तरह मैं तिलक नहीं लगा सकता, उसी तरह मोदी का मुस्लिम टोपी नहीं पहनना गलत नहीं. जो लोग मुसलमानों को टोपी पहनाने की कोशिश करते हैं, उनसे हाथ जोड़ दरख्‍वास्‍त करूंगा कि ऐसा न करें.’ मदनी ने इस बात पर जोर दिया कि सभी मजहब के लोगों का विकास जरूरी है.

गुजरात दंगों पर सवाल के जवाब में मदनी ने कहा कि गुजरात में दंगे योजना बनाकर किए गए. दंगों का होना देश की बेइज्‍जती है. मोदी के पीएम बनने से किसी खतरे से साफ इनकार करते हुए मदनी ने कहा, ‘अगर मोदी सत्‍ता में खतरा में आए तो कोई खतरा नहीं. मोदी के पीएम बनने से देश बंटेगा, यह कहना गलत है.’ इस सवाल के जवाब में कि मोदी सेक्‍युलर हैं या नहीं, मदनी ने कहा, ‘लोगों की राय है कि मोदी सेक्‍युलर नहीं है और मेरी भी यही राय है. मोदी को विनाश से जोड़कर देखा जाता है.’

मोदी की काबिलियत पर शक
बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार की संभावनाओं पर मदनी ने कहा कि मोदी का पीएम बनना इलेक्‍शन के परिणाम तय करेंगे. मदनी ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी की सोच संकीर्ण है. मोदी की काबिलियत पर मुझे शक है. लोग जिसे सीएम के तौर पर नहीं देखना चाहते, उसे पीएम बनता कैसे देख सकते हैं.’ मदनी ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दलों ने सेक्‍युलरिज्‍म का गलत इस्‍तेमाल किया है. उन्‍होंने यह भी कहा कि मुसलमानों को भयभीत करना गलत है.

सपा नेता आजम खान के विवादित बयान का मदनी ने बचाव करते हुए कहा कि हमें इसे इस नजरिये से देखना चाहिए कि मुसलमान इस देश में दूसरे नंबर के बहुसंख्‍यक हैं और कोई भी दुश्‍मन भारत की तरफ आंख दिखाता है तो मुसलमान उसे मुंहतोड़ जवाब देगा.

‘गिरिराज को भेजो पाकिस्‍तान’
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के बयान पर पूछे जाने पर मदनी ने कहा कि गिरिराज को ही पाकिस्‍तान भेज देना चाहिए, क्‍योंकि उनके जैसे नेताओं की जगह वही है. गौरतलब है कि गिरिराज सिंह ने कहा था कि मोदी का विरोध करने वाले लोगों की जगह पाकिस्‍तान में है.